- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। अब खबर है कि सेना के एक जवान को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। सेना का जवान के पिता ने हाल ही में ईरान की यात्रा से लौटा था। सेना के जवान के अलावा उनके परिवार को भी आइसोलेट (Isolate) किया गया है। लद्दाख स्काउट (Ladakh Scout) के 34 वर्षीय जवान में इस वायरस (Corona Virus) की पुष्टि 16 मार्च को हुई है।
सेना का यह जवान लेह के चुहोट गांव का रहने वाला है। जवान में यह संक्रमण अपने पिता के जरिए फैला है। उनके पिता में इस वायरस की पुष्टि 29 फरवरी को हुई थी जिसके बाद से वह लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में आइसोलेशन में हैं। वहीं, सेना का यह जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और 2 मार्च को फिर से ड्यूटी पर लौटा। सेना के जवान को सोनम नूरबो मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।
- Advertisement -