- Advertisement -
पालमपुर। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में आज से कांगड़ा और चंबा जिला के युवाओं के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सुबह चार बजे युवाओं को मैदान में प्रवेश करने को कहा गया, इससे पहले युवाओं को रात साढ़े 12 बजे प्रवेश करने के लिए कहा गया था पर बाद में भर्ती निदेशालय ने समय को बदल दिया। भर्ती के लिए कांगड़ा व चंबा जिला के 31599 युवाओं का पंजीकरण हुआ है।
भर्ती के लिए धर्मशाला से 56, कांगड़ा से 84, नगरोटा बगवां से 83, बड़ोह से 32, देहरा से 168, ज्वालामुखी से 68, इंदौरा से 82, फतेहपुर से 106, हारचक्कियां से 30, शाहपुर से 71, जसवां से 52, जयसिंहपुर से 99, बैजनाथ से 85, मुल्थान से सात, डाडासीबा से 12, रक्कड़ से 28, खुंडियां से 70, थुरल से 20, धीरा से 19, जवाली से 555, नूरपुर से 736, पालमपुर से 803, पांगी से 10,चुराह से 192, सलूणी से 137, भिलाई से 10, चंबा से 371, होली से नौ ,भरमौर से 73 डलहौजी से 188, भटियात से 291, सिहुंता से 99 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है।
- Advertisement -