-
Advertisement
Coronavirus इमरजेंसी के चलते सेना भर्ती रैली स्थगित
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) इमरजेंसी के चलते रामपुर (Rampur) में होने वाली सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। प्रशिक्षण सेना भर्ती कार्यालय शिमला (Shimla) के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला द्वारा रामपुर में 16 से 25 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण महामारी के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus महामारी के बीच Himachal के लिए राहत भरी खबर
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी को अगले आदेश प्राप्त होने पर सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत लगभग 12 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है, जिनका पंजीकरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भर्ती शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर के युवाओं के लिए आयोजित की जानी थी।