-
Advertisement
Mandi में जून माह होने वाली सेना भर्ती स्थगित, अब कब होगी-जानिए
मंडी। पड्डल मैदान में एक से आठ जून तक तीन जिलों के लिए होने वाली सेना भर्ती को स्थगित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी (Mandi) के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि कोरोना संकट के चलते यह भर्ती स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि मंडी, कुल्लू (Kullu) तथा लाहुल-स्पिति जिलों के युवाओं के लिए होने वाली यह भर्ती अब संभवतः अक्तूबर माह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन (Online) पंजीकरण भर्ती से 60 दिन पहले आरंभहोगा। कर्नल ने बताया कि भर्ती की नई निर्धारित तिथि बाद में घोषित की जाएगी।