- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के जवान (Army soldier) की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई है। बुधवार को जवान का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Cremated) किया गया। जवान हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पलोहटा क्षेत्र से तालुक रखता है। जिसकी पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय संत राम निवासी पलोहटा जिला मंडी के रूप में हुई है। विनोद कुमार के घर में उसकी मां पत्नी और दो बच्चे हैं। विनोद कुमार सोलन (Solan)में जीडी में सूबेदार के पद पर सेना में तैनात थे। बुधवार को जब उनकी पार्थिव देह गांव पहुंची तो हर आंख नम हो गई। विनोद कुमार की अचानक हुई मौत से हर कोई स्तबध है। विनोद कुमार का अंतिम संस्कार उनके गांव के स्थानीय श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान (State Honors) के साथ किया गया। इस दौरान भारी संख्या में आए लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी।
वहीं, मंडी जिला के सुंदरनगर के बीएसएल (BSL) जलाशय में एक शव मिला है। बुधवार सुबह बीएसएल जलाशय में कुछ लोगों ने एक शव (Dead Body) को तैरते हुए देखा जो कुछ ही समय बाद शीश महल के समीप जलाशय के किनारे अटक गया। जैसे ही जलाशय के किनारे शव अटकने की सूचना बीएसएल सिक्योरिटी पर तैनात पुलिस जवानों को लगी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त सोनू पुत्र दुर्गा राम निवासी लोहारडी डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पुलिस थाना बल्ह जिला मंडी में इस व्यक्ति के संदर्भ में गुमशुदगी का मामला दर्ज था। जिसके चलते यह मृतक व्यक्ति का शव शीशमहल में तैरता हुआ बरामद हुआ है। इसे बल्ह पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है कि शव बरामद होने के बाद संबंधित पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
- Advertisement -