-
Advertisement
पठानकोट-मंडी एनएच पर हादसा: आर्मी ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर, दो बुजुर्ग घायल
Accident in Himachal: पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर 32 मील चौक पर आर्मी ट्रक व बोलेरो में जोरदार टक्कर ( Army truck and Bolero collide) हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोगों में से दो बुजुर्गों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल शाहपुर (Civil Hospital Shahpur)ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आर्मी ट्रक कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रहा था , जबकि बोलेरो सोलदा से कुठेड़ की तरफ जा रही थी। 32मील चौक पर जैसे ही बोलेरो मोड़ काटने लगी तो आर्मी ट्रक से टक्कर हो गई। बोलेरो में बैठे पांच सवारों में से दो बुजुर्ग घायल (Two Senior Citizens injured) हो गए, जिनको सिविल अस्पताल शाहपुर में ले जाया गया। टक्कर होते ही चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूत्रों का कहना है कि चौक पर गाड़ी को मोड़ते समय हमेशा खतरा बना रहता है क्योंकि कांगड़ा से आते समय फोरेलन में उतराई है और आगे व्यस्त चौक है, जिस वजह से ऊपर से गाड़ियां स्पीड में आती है और चौक पर मुड़ने वालों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर भी सवाल उठाए है।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group