विजिलेंस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी जेई, दो दिन बढ़ा रिमांड
Update: Monday, September 2, 2019 @ 6:09 PM
धर्मशाला। एक लाख की रिश्वत (one lakh bribes) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किए आरोपी
जेई जोगिंद्र कुमार को रिमांड अवधि खत्म होने पर विजिलेंस (vigilance) ने दोबारा विशेष अदालत में पेश किया। आरोपी जेई को दो दिन और रिमांड (Remand) मिला है। बता दें कि
विजिलेंस को कई प्रश्नों के उत्तर नहीं मिले हैं। इसके चलते विजिलेंस ने कोर्ट में रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। विजिलेंस ने बताया कि आरोपी जेई जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
मामले में शिकायतकर्ता की फाइल पर कटिंग हुई है। इस बावत
एमसी के एमई संजीव सैनी व पटवारी रामलाल से पूछताछ की है। उन्होंने कटिंग के बारे जानकारी न होने की बात कही है। ऐसे में आरोपी जेई से पूर्व में रिश्वत के तौर पर लिए एक लाख रुपए और फाइल पर हुई कटिंग के संबंध में साक्ष्य जुटाने हैं। विजिलेंस की दलील सुनकर विशेष अदालत ने
आरोपी को दो दिन और रिमांड दिया। अब आरोपी को चार सितंबर को दोबारा कोर्ट मे पेश किया जाएगा।