- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/ राजा का तालाब। लोगों ने मंदिर में चोरी कर रहे दो व्यक्तियों में एक को धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति के साथ एक वाहन को भी पकड़ा गया है। मामला जिला कांगड़ा के अंतर्गत राजा का तालाब में धमेटा रोड़ पर स्थित शनि मंदिर का है। पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अल सुबह करीब डेढ़ बजे शनि मंदिर के साथ दूसरी मंजिल पर रहने वाले दुकानदार प्रदीप शर्मा के कानों में धीमी सी छेड़छाड़ की आवाज पड़ी।
जब वह सीढ़ियां उतर नीचे आए तो उन्हें मन्दिर की ओट में एक मारुति वैन और दो व्यक्ति दिखाई दिए। प्रदीप शर्मा ने उनसे यहां होने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे मंदिर में माथा टेक रहे हैं। प्रदीप शर्मा ने इस दौरान साथ वाली को ऑपरेटिव सोसायटी नेरना के चौकीदारी बिहारी लाल को आवाज लगाई। जिसे सुन एक व्यक्ति भाग निकला। जबकि दूसरे व्यक्ति हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी छत्र जोगियां को लोहे की रॉड व टूटे ताले सहित प्रदीप ने धर दबोचा।
इसी दौरान बिहारी लाल भी वहां पर आ गया और स्थानीय प्रधान राजकुमार राजू व अन्य लोगों को सूचित किया। इसकी सूचना रैहन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति व मारुति वैन को अपने कब्जे में ले लिया। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि चोरी को अंजाम देते हुए राजा का तालाब स्थित शनि मंदिर में हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी छत्र जोगियां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस अन्य चोरियों को ध्यान में रखते हुए गहनता से पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
- Advertisement -