-
Advertisement
Kinnaur: 25 लाख का सोना-चांदी लेकर रिकांगपिओ जा रहा था Punjabi; लगा डेढ़ लाख का जुर्माना
रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर (Kinnaur) जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग ने पंजाब के एक व्यक्ति के पास से आधा किलो सोना और चार किलो चांदी पकड़ने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति सोने और चांदी के इन आभूषणों (Jewelry) को पंजाब से बिना बिल के लाया था और इन्हें रिकांगपिओ में बेचने के लिए ले जा रहा था। जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान (Excise and Taxation Department) सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग की टीम किन्नौर के कई स्थानों पर छापामारी कर रही थी। इसी दौरान लगाए एक नाके पर पंजाब से आए एक व्यक्ति से लगभग आधा किलो सोना (Half Kilogram gold) व लगभग 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जो उस व्यक्ति द्वारा बिना बिल (without bill) के लाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Una: जुर्माना राशि ना भरने पर गद्दा उद्योग होगा सीज, आबकारी विभाग ने शुरू की तैयारी
सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बिना बिल से लाए गए सोने व चांदी के इन आभूषणों की कीमत लगभग 25.40 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग द्वारा उस व्यक्ति से जुर्माने के रुप मे 1,50,000 रुपये की राशी वसूली गई। उन्होंने बताया कि इसी तरह से एक अन्य व्यक्ति के पास से मोबाईल के एसेसरीज (Mobile Accessories) आदि भी बिना बिल के पकड़े गए। जिससे 30,000 रुपये की जुर्माना राशी वसूली गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 एंट्री बिल भी वैरीफाई किए गए। उन्होंने बताया कि 50,000 व इससे अधिक मूल्य के सामान के लिए कारोबारी को ई.बिल भरना अनिवार्य होता है। उन्होंने जिले के कारोबारियों से भी आग्रह किया कि वे उपभोक्ताओं को सामान खरीदने पर रसीद अवश्य दें। ऐसे कारोबारी जो सामान खरीदने पर बिल नहीं दे रहें हैंए विभाग निकट भविष्य में उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा।