- Advertisement -
बिलासपुर। जिला बिलासपुर (Bilaspur) के घुमारवीं नगर परिषद के बजोहा में शनिदेव मंदिर के पुजारी (Priests of Shanidev Temple) को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह पुजारी नशे में धुत्त था। इस दौरान उसने एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। गाड़ी के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुजारी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। वहीं, पुजारी के कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह मंदिर काफी समय से गलत कार्य कर रहा है। जिससे गांव के लोग इस पुजारी से काफी परेशान हैं। गांव के लोगों मस्त राम, राकेश टब्बू, रत्नलाल, रमेश व दलेल सिंह ने पुलिस को बताया है कि इस पुजारी को अब दोबारा मंदिर में नहीं रखा जाएगा। वहीं इस बारे में डीएसपी (DSP) अनिल ठाकुर ने बताया कि मंदिर के पुजारी को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुजारी के कमरे की तलाशी लेने पर वहां से पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने पुजारी के विरुद्ध मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शहर में शांति बनी रहे इसलिए जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -