- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस ने देसी शराब की भारी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसआईयू ने सदर पुलिस थाना नाहन में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांवटा-नाहन एनएच पर उस समय बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जब पुलिस की टीम रुखड़ी के समीप गश्त पर तैनात थी। मामला शुक्रवार रात का है। एएसआई मन, हैड कांस्टेबल विकास कांडा, हरिचंद, कांस्टेबल रिजवान अली और विशाल धवन की टीम रुखड़ी के समीप एनएच पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान बोहलियों की ओर से एक बोलेरो गाड़ी पंहुची। गाड़ी के पिछले हिस्से को काली तिरपाल से ढका गया था। तलाशी लेने पर जब तिरपाल हटाई गई तो गाड़ी के भीतर देसी शराब की 76 पेटी बरामद हुई।
गाड़ी का चालक पुलिस को देसी शराब का कोई भी परमिट अथवा लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस पर एसआईयू के एएसआई राजेंद्र सिंह ने जिला बिलासपुर के जुनाला निवासी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है। वही, ऊना में अंब थाना के तहत 14 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -