- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस ने पतलीकूहल के पास एक व्यक्ति को चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल (Pattlikuhal) के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था कि इस दौरान जब आने जाने वालों की शक के आधार पर तलाशी ली तो एक युवक के कब्जे से इस दौरान 884 ग्राम चरस बरामद की गई।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ पकडे़ गए व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय दीशू कुमार निवासी शेलदी डोभी तहसील मनाली के रूप में की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान पतलीकूहल के पास भोलंग विहाल के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान यह सफलता मिली है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -