- Advertisement -
चंबा। ककीरा में मंगलवार को नेपाल की संस्कृति की मिलीजुली झलक दिखी। मंगलवार को भट्टियात क्षेत्र के ककीरा में स्वामी हरिगिरि आश्रम के प्रांगण में इन कलाकारों ने गोरखाली संस्कृति की छटा बिखेरी। नेपाल से आए अंतरराष्ट्रीय कलामंच हिमाली मिलन केन्द्र काठमांडू के कलाकारों ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, बेल्जियम, चीन, जर्मन, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ताईवान, कतर, थाईलैंड और बर्मा आदि देशों में नेपाली संस्कृति का डंका बजा चुके सरहद पार के इन गौरखाली कलाकारों के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय गोरखा समाज काफी उत्सुक था, जिसका प्रमाण पंडाल को भरे हुए देख कर लगाया जा सकता था।
मोहिंदर विक्रम गुरुंग के नेतृत्व में आया यह सांस्कृतिक दल यहां गोरखा कल्याण समिति और गोरखा सोशल वेलफेयर के न्योते पर आया था। कार्यक्रम में सबसे पहले शेरपा नृत्य पेश किया गया। उसके बाद भोजपुरी नृत्य, तमांग, सोलो डांस, नेपाली मोर्डन डांस, ख्याली टप्पा, नेपाली झामरे और नेपाली गाने प्रस्तुत किए गए। वहीं यहां के स्थानीय कलाकारों ने भी नेपाली और अन्य नृत्य प्रस्तुत किए। नेपाल से आए कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए पठानकोट, बनीखेत, धार, ढांगू पीर, नूरपुर, कन्दरोड़ी, धारीवाल, चुवाड़ी तथा बकलोह के लोग काफी संख्या में जुटे थे। नेपाली नृत्य को काफी सराहा गया।
- Advertisement -