- Advertisement -
ऊना। हिमाचल संग्रहालय और भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ऊना में कला एवं शिल्प मेले का आयोजन किया गया है। 24 अक्तूबर तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया। इस मेले में प्रदेशभर के कलाकार और शिल्पकार अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे है ,जिनकी प्रदर्शनी और बिक्री के लिए स्टाल लगाए गए है। वीरेंद्र कंवर ने कलाकारों और शिल्पकारों के सभी स्टालों को देखा और उनके द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की प्रशंसा भी की।
कंवर ने कहा कि हिमाचल सरकार कलाकारी और शिल्पकारी को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना शुरू करने जा रही है। जिसमें लोगों को सीखने और सीखाने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। कंवर ने कहा कि हिमाचल एक पर्यटक राज्य है और ऐसे में जहाँ पर कला और शिल्प उत्पादों की बिक्री की काफी संभावनाएं है। इस व्यवसाय को रोजगार के रूप में विकसित किया जायेगा ताकि युवा पीढ़ी अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके।
वहीं कांग्रेस द्वारा उपचुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोपों पर पलटवार करते हुए कंवर ने कहा कि विपक्ष द्वारा ऐसे आरोप लगाना उनकी भूमिका है। कंवर ने कहा कि कांग्रेस की इस उपचुनाव में हार तय है और अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए ऐसे बहाने बना रही है। बागियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर कंवर ने कहा कि इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कंवर ने कहा कि जिस पार्टी के प्रति आकर्षण ज्यादा होता है उसका उम्मीदवार बनने के लिए ज्यादा होड़ होती है। कंवर ने कहा कि जो मान गए है वो वापस आ गए है और जो नहीं माने है वो चुनाव के परिणाम के बाद वापस आ जायेंगे।
- Advertisement -