- Advertisement -
Attacked : हमीरपुर। गुड़िया मर्डर केस को कमजोर करने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। पहले सीबीआई को मामला सौंपने में देरी की गई और जब केस सीबीआई को सौंपा जा रहा है तो सबूत मिटाने के बाद। ताकि आरोपी छूट जाएं और इसका सारा ठीकरा सीबीआई के के सिर पर फोड़ दिया जाए। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के पुत्र ने लगाए हैं। उनका कहना है कि हिमाचल की स्थिति बिहार से भी बदतर हो गई है।
कोटखाई मामले में तो पूरे देश में प्रदेश की फजीहत हुई है और गुडिय़ा प्रकरण ने सारे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। कुछ लोगों की करतूत से हिमाचल कलंकित हुआ है। प्रदेश सरकार की देखरेख में तमाम सबूत मिटाए जा रहे हैं और जेल में एक अभियुक्त की मौत कई सवाल पैदा करती है।
पहले बिहार का भ्रष्टाचार और जंगलराज के लिए पूरे देश में उदाहरण दिया जाता था। अब हिमाचल का नाम सीएम वीरभद्र सिंह की वजह से इस मामले में सर्वोपरि होने लगा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने इस्तीफे की बात को लेकर कहा है कि जब आरोपित और जमानत पर चल रहे हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया है तो वह आखिर इस्तीफा क्यों दें। इससे पूरे देश में हिमाचल का नाम शर्मसार हुआ है। देवभूमि के नाम से पहचाना जाने वाला हिमाचल राज्य का नाम वीरभद्र सिंह की वजह से माफ़िया राज में तबदील हो गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
- Advertisement -