- Advertisement -
धर्मशाला। धूमल परिवार के दूसरे बेटे के बीसीसीआई (BCCI)में जगह बनाने से हिमाचल भी सुर्खियों में है। पहाड़ी राज्य के लिए गर्व की बात है कि पहले अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)व अब उनके अनुज अरूण धूमल (Arun Dhumal) बीसीसीआई में रहकर हिमाचल (Himachal) की शान बढ़ाएंगे। चेहरे पर हर वक्त मुस्कराहट बिखेरने वाले अरूण का यूं तो बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष बनना बीती 14 अक्तूबर को ही तय हो गया था,चूंकि अंतिम दिन उनके अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। खैर इसकी आधिकारिक घोषणा आज हुई है। अरूण इससे पहले सितंबर में ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के अध्यक्ष चुने गए थे।
हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) के छोटे बेटे और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल की एजुकेशन पंजाब में हुई है। दयानंद मॉडल पब्लिक स्कूल जालंधर में शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने जालंधर से ही इंजीनियरिंग की व बाद में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमबीए की है। इंजीनियरिंग के दौरान वे कॉलेज टीम के कप्तान भी रहे हैं। वह जालंधर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक भी हैं। वर्तमान में अरुण धूमल एचपीसीए के अध्यक्ष हैं, पहले वह हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की अंतरिम कमेटी के सदस्य थे। एचपीसीए की अंतरिम कमेटी के सदस्य होने से पूर्व वह जिला खेल संघ हमीरपुर के अध्यक्ष भी रहे हैं।
- Advertisement -