- Advertisement -
Arun Jaitley : नई दिल्ली। कालेधन और टैक्सचोरी के खिलाफ केंद्र सरकार के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में आज केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट लांच की, जिसमें इनकम टैक्स विभाग के छापों की रिपोर्ट्स को सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं डिफॉल्टर्स को हाई रिस्क से वेरी लो रिस्क कैटिगरी में डिवाइड कर, वेबसाइट पर उनकी लिस्ट डाली जाएगी। वेबसाइट लांच के मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि नोटबंदी के बाद 91 लाख नए करदाताओं की पहचान की गई।
वेबसाइट का नाम ऑपरेशन क्लीन मनी रखा गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह वेबसाइट मंगलवार को लांच की। जेटली ने इस अवसर पर कहा कि अब देश में टैक्स चोरी करने वाले सुरक्षित नहीं हैं। कई लोगों के लिए अब हिसाब-किताब करने का समय आ गया है। सरकार ईमानदार टैक्स पेयर्स को राहत देना चाहती है, यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है। वित्त मंत्री ने बताया कि विमुद्रीकरण से डिजिटाइजेशन को काफी बढ़ावा मिला। साथ ही कैश ट्रांजेक्शन के खतरों को देखते हुए टैक्स पेयर्स की संख्या और टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 91 लाख नए करदाता सामने आए। अभी उन्हें टैक्स रिटर्न में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। नोटबंदी के बाद व्यक्तिगत आयकर संग्रह में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- Advertisement -