- Advertisement -
नई दिल्ली। बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को घोषणा की पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitely) की आदमक़द प्रतिमा (statue) पटना (Patna) में लगाने के अलावा उनका जन्मदिवस राजकीय समारोह (official ceremony) के रूप में मनाया जायेगा। बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन में और लालू -रबड़ी शासन के ख़ात्मे में जेटली का खासा रोल रहा है। शनिवार को पटना में एनडीए की तरफ से जेलती की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए सरकार के गठन में उनकी भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि उनके साथ उनका एक विशेष सम्बंध रहा है ख़ासकर जब बिहार के भाजपा के प्रभारी बने और विधानसभा के दो चुनाव हुए उसमें उनकी भूमिका कोई नहीं भुला नहीं सकता।
बिहार के सीएम ने आगे कहा कि विपरीत परिस्थिति में हालात को संभालने में अरुण जेटली की तुलना प्रख्यात समाजवादी मधु दंडवते से की। भले ही वो बिहार के रहने वाले नहीं थे लेकिन बिहारियों के प्रति उनका प्रेम और सद्भाव कुछ अधिक था। विरोधियों से भी जो संवाद करने की कला अरुण जेटली में थी। उसके अलावा खुल कर बातें करना और तबियत ख़राब रहने के बावजूद उनकी याददाश्त पर ना कोई असर दिखा और न वो परेशान दिखे। वहीं बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि ये उनके प्रयासों का फल है कि जीएसटी काउन्सिल में कभी किसी भी विषय पर वोटिंग नहीं हुई और सभी बातों का समाधान चर्चा कर निकाला गया। इसके अलावा जनता दल के आरसीपी सिंह ने कहा कि उनको असली श्रद्धांजलि देने के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 2010 से भी बड़ा जनादेश हासिल कर संकल्प लिया जाये।
- Advertisement -