- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के 5वें चरण के चुनाव प्रचार अभियान (Election campaign) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बीजेपी (BJP) के सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर करारा निशाना साधा। दिल्ली के अलग-अलग संसदीय क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के दौरान केजरीवाल ने मनोज तिवारी को ‘नाचने वाला’ तक कह दिया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मनोज तिवारी को काम करने नहीं आता, बल्कि सिर्फ नाचने आता है इसलिए उन्हें वोट मत देना।’
शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडेय के पक्ष में वोट मांगने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है, पांडे जी (आप उम्मीदवार दिलीप पांडेय) को नाचना नहीं आता। पांडे जी को काम करने आता है। इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना।’ सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांडे को नाचना नहीं आता है, उन्हें काम करना आता है, इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना। बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से आप पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे हैं तो वहीं इसी क्षेत्र से मनोज तिवारी बीजेपी के लोकसभा कैंडिडेट हैं।
- Advertisement -