- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट के जरिए दिल्ली में सभी मॉल बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) ने भी चार शहरों पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं। यह शहर 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना के मद्देनजर दिल्ली के सभी माल बंद होंगे, उनमें सिर्फ किराने, दवाई और फल-सब्जी की दुकाने खुल सकेंगी।
— AAP In News (@AAPInNews) March 20, 2020
बता दें, दिल्ली में रेस्टोरेंट और मॉल बंद रहने के बावजूद वहीं राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 210 पहुंच गई है। राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 3, दिल्ली में 12, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 15, केरल में 28, महाराष्ट्र में 52, पंजाब में 2, राजस्थान में 9, तमिलनाडु में 3, तेलंगाना में 16, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 10, उत्तर प्रदेश में 23, उत्तराखंड में 3, ओडिशा में 2, गुजरात में 5, पश्चिम बंगाल में 2, चंडीगढ़ में एक, पुदुचेरी में एक और छत्तीसगढ़ से कोरोना का एक मामला सामने आया है।
गौर हो, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार शाम देश के नाम संबोधन किया था। इस दौरान लोगों 22 मार्च सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोगों से घर पर ही रहने को कहा गया है।
- Advertisement -