-
Advertisement
आईएएस राजेश्वर गोयल होंगे सीएम के विशेष सचिव, विजिलेंस का भी संभालेंगे जिम्मा
शिमला। हिमाचल सरकार ने मंगलवार को एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की तैनाती और दो अन्य के तबादला (Transfer)आदेश जारी किए है। जारी किए गए आदेशों के अनुसार प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम राजेश्वर गोयल (Rajeshwar Goyal) को सीएम के विशेष सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा उन्हें विशेष सचिव विजिलेंस का जिम्मा भी सौंपा गया है। राजेश्वर गोयल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फॉरेंसिक सर्विस निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी इन्हीं के पास रहेगा।
यह भी पढ़ें:जयराम सरकार ने बढ़ाया पुलिस अधिकारियों का वर्दी भत्ता, अब मिलेंगे 15,000 रुपये
इसी तरह से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद ट्रेनिंग कर लौटीं 2003 बैच की आईएएस अधिकारी सुधा द्विवेदी (Sudha Dwivedi) को सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का जिम्मा दिया गया। इनकी तैनाती के बाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी नदीम को भारमुक्त कर दिया गया।कल्याण चंद 2011 बैच के आईएएस अधिकारी एवं निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग को खाद्य आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group