-
Advertisement
सुंदरनगरः Curfew में ढील की अफवाह के बीच खरीददारी करने सड़कों पर उमड़ गए लोग
सुंदरनगर। कोरोना वायरस ( Corona virus)के चलते हिमाचल प्रदेश में जारी कर्फ्यू में ढील देने की अफवाह के बीच सोमवार को सुंदरनगर(Sundernager)में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हालात बेकाबू दिखे। कर्फ्यू में ढील होते ही लोग वाहन लेकर सड़कों पर आ पहुंचे और आम दिनों की तरह खरीदारी करते हुए नजर आए। इस कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग( Social distancing) के नियम की सरेआम अवेहलना की गई। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुंदरनगर थाना और ट्रैफिक पुलिस ने ललित चौक,रेस्ट हाउस चौक,सिनेमा चौक और पुराना बस स्टैंड पर सख्त नाकाबंदी कर लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद हालात परर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से बिना अनुमति Kangra पहुंचे लोगों की क्वारंटाइन में बिगड़ी तबीयत-Tanda में भर्ती
इस दौरान पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों की कड़ाई से पूछताछ औ की र घर से बाहर निकलने की वजह पूछ कर चालान भी काटे गए। पुलिस द्वारा एमवी एक्ट की अवेहलना करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के वाहनों को बाजारों से पीछे ही पार्क कर पैदल भेजा गया। उधर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि जिला मंडी में 3 मई तक पहले की ही भांति लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आज सोमवार को शहर में वाहनों की बढ़ी हुई तादाद पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के अंतर्गत कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं।