-
Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने किया रिजाइन
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के कांग्रेस के अध्यक्ष बनते ही ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) के सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। मगर ये इस्तीफे किसी नाराजगी वश नहीं दिए हैं, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी की पुरानी परंपरा रही है कि जब भी कोई नया अध्यक्ष बनता है तो सभी सदस्यों को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ता है। यह इसलिए किया जाता है कि ताकि नए अध्यक्ष को टीम बनाने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस अध्यक्ष की कमान, राहुल रहे मौजूद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल (Venugopal) ने इस संबंध में बताया कि सीडब्ल्यूसी (CWC) के सभी सदस्यों, एआईसीसी के महासचिवों और प्रभारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि पार्टी के पूर्ण सत्र में की जाएगी, जो इस साल मार्च-अप्रैल (March April) में होने की संभावना है। सीडब्ल्यूसी जो कांग्रेस की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था हैए खड़गे द्वारा पूर्ण सत्र के तुरंत बाद पुनर्गठित की जाएगी। पार्टी संविधान के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के 11 सदस्य मनोनीत किए जाएंगे और 12 सदस्य निर्वाचित होंगे। इसके अलावा संसद में पार्टी के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष भी कार्य समिति के सदस्य होंगे।