- Advertisement -
नई दिल्ली। असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट सामने आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जो भी आज असम में हुआ है उससे बीजेपी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कदम से असम में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों का सच सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को मुसलमानों के मामले में पूरे देश में एनआरसी की प्रक्रिया पर रोक लगानी चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने ने कहा कि उन्हें इस बात का शक है कि नागरिक संशोधन विधेयक के माध्यम से बीजेपी (BJP) एक बिल ला सकती है, जिसमें वे सभी गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की कोशिश कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इससे फिर से समानता के अधिकार (Right to equality) का उल्लंघन होगा। आजकी जानकारी के लिए बता दें, 20वीं सदी की शुरुआत से ही बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों की समस्या से जूझ रहा असम अकेला राज्य है जहां पहली बार 1951 में राष्ट्रीय नागरिक पंजी तैयार किया गया था। तब से ऐसा पहली बार है जब एनआरसी अपडेट किया गया है।
इससे पहले असम पुलिस (Assam Police) ने शनिवार सुबह फाइनल नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) की लिस्ट जारी कर दी है। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) का पहला ड्राफ्ट 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित हुआ था जिसमें 3.29 करोड़ लोगों में से 2.9 करोड़ लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था। इसके बाद जून 2019 में प्रकाशित लिस्ट में से एक लाख और लोगों को बाहर कर दिया गया। वहीं, इस बार 19 लाख 6 हजार 657 लोगों को बाहर कर दिया गया है।
- Advertisement -