- Advertisement -
jee main exam : जोगिंद्रनगर। एसेंट स्कूल के रितिक कौंडल ने प्रदेश भर में क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के एमडी लक्की ठाकुर ने रितिक को बधाई दी व बताया कि रितिक ने जेईई मेन की परीक्षा पास की है। सीआरआई रैंक में 35606वां रैंक हासिल किया, जबकि आरक्षित वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 913वें रैंक पर रहा। लक्की ठाकुर ने बताया कि रितिक अब एनआईटी में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। इसके बाद उन्होने जेईई एडवांस्ड के लिए कमर कस ली है।
जोगिंद्रनगर में एसडीएम कार्यालय में तैनात पूर्ण चंद कौंडल को उनके बेटे रितिक की उपलब्धि पर -ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि रितिक अब जेईई में और अच्छा रैंक लेकर देश के टॉप आईआईटी कॉलेज में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कटिबद्ध हो गया है। रितिक कौंडल की उपलब्धि पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
- Advertisement -