- Advertisement -
मंडी। लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ( Asharaya Sharma) ने हिमाचल के चारों सांसदों की ओर से आठ माह में सांसद निधि न खर्चने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल (Himachal) की जनता के साथ नाइंसाफी ही है कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर हिमाचल के चार सांसदों को भारी समर्थन दिया। जिनमें से एक केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने। आश्रय शर्मा ने हैरानी जताई है कि आठ माह के दौरान हिमाचल के चारों सांसद अपनी सांसद निधि का सदुपयोग अभी तक नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके पास इलाके का विकास करवाने के लिए न तो फुर्सत है और न ही जरूरत है। यही कारण है कि यह पूरा दिन रात सीएम जयराम ठाकुर की स्तुति गान करते हैं लेकिन काम के नाम पर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है। उन्होंने कहा कि पूरा मंडी लोकसभा क्षेत्र प्रदेश के सबसे दुर्गम व ट्राइबल इलाकों में से एक माना जाता है और यहां पर विकास की बहुत अधिक जरूरत हर विधानसभा, हर गांवए, हर पंचायत स्तर पर है, लेकिन पीएम मोदी के नाम पर दूसरी बार चुने हुए प्रतिनिधि रामस्वरूप शर्मा किसी भी तरह का विकास करवाने में पूरी तरह विफल नजर आ रहे हैं।
आश्रय ने कहा कि इस मुद्दे को जनता के बीच में लेकर जाएंगे और जनता के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोटली कॉलेज के लिए जारी हुई पहली किश्त 75 लाख रूपये को डायवर्ट किया गया है। उन्होंने सदर की जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।
- Advertisement -