-
Advertisement

नेहरा ने जब कैप्टन कूल को मैदान के बीच दी थी गाली, अब दी सफाई
नई दिल्ली। खेल के मैदान से कई बार ऐसे किस्से सामने आ जाते हैं जो कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुआ था जब धोनी टीम के कप्तान नहीं थे, उन्हें बीच मैदान में आशीष नेहरा ने गाली दे दी थी। अब 15 साल बाद इस किस्से पर नेहरा ने सफाई दी है। उनका कहना है कि इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैं धोनी को गाली देता हूं। हालांकि वे उस दौरान खामोश रहे थे। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।’
यह भी पढ़ें: कनिका ने जीती Corona से जंग: Covid-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव, हालत में सुधार
https://twitter.com/
बता दें, यह मामला साल 2005 का है जब पाकिस्तान की टीम भारत में 6 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी। उस सीरीज का चौथा वनडे 12 अप्रैल को अहमदाबाद में खेला गया। उस मैच में आशीष नेहरा ने धोनी को गाली दी थी। लेकिन, गाली सुनने के बाद भी धोनी खामोश रहे थे। उस दौरान ही उनकी कैप्टन कूल वाली झलक देखने में मिल गई थी।
इस किस्से पर आशीष नेहरा ने कहा- ‘मुझे अच्छी तरह से याद है कि पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में था, जिसमें धोनी ने शतक जड़ा था। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैं धोनी को गाली दे रहा हूं, क्योंकि धोनी और राहुल द्रविड़ के बीच फर्स्ट स्लिप में से शाहिद आफरीदी का कैच छूट जाता है।’उन्होंने कहा- ‘भारत-पाकिस्तान मैच में वैसे ही दबाव होता है और अचानक एक मौका बना तो वो छोड़ दिया गया। मैं खुद पर कंट्रोल नहीं रख सका और ऐसी स्थिति में खिलाड़ी अपनी आपा खो देता है।’