- Advertisement -
सुंदरनगर। भारतीय बॉक्सिंग टीम अपने दल- बल के साथ रविवार सुबह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रूस रवाना हो गई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी भी टीम के साथ रवाना हुए है। रूस में 6 सितंबर तक टीम ट्रेनिग कैंप ने हिस्सा लेगी और 7 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दम-खम दिखाएंगी।
इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेगे। भारतीय टीम में आमिल पंघाल (52), कविन्दर सिंह भिस्ट (57), मनीष खोसिक (64), दुर्योधन सिंह नेगी (69), आशीष कुमार (75), बृजेश यादव (81), संजीत (91) किलोग्राम भार वर्ग सहित सतीश यादव 91 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे वही टीम के साथ कोच सनटयागो व चीफ कोच केसी कुट्टापा भी रवाना हुए है।
वहीं रूस रवाना होने से पहले हिमाचली बॉक्सिंग खिलाडी आशीष चौधरी ने कहा की 7 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन होने के बाद वे काफी उत्साहित है इस लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इस पहले भी उन्होंने हिमाचल व देश के लिए मेडल जीते हैं और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उन्ही निगाहे गोल्ड पर है।
आप को बता दे ही आशीष चौधरी हिमाचल प्रदेश के एकमात्र पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका चयन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है ।वे इस मौके को गवाना नहीं चाहते और उनकी नजरें देश को गोल्ड दिलाने पर हैं। वही इस से पहले आशीष एशियन चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मैडल और थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिला चुके है। आशीष वर्तमान में मंडी जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
एशियन चैंपियनशिप और थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैडल जितने के बाद प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी को समानित कर चुके है लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार उन्हें कोई भी प्रोत्साहन राशि नहीं दे पाई है। वही आशीष को भी उम्मीद है की सरकार द्वारा उन्हें जल्द ही प्रोत्साहन राशि देगी।
- Advertisement -