- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में अब स्थिरता का माहौल नजर आ रहा है। हालांकि इस दौरान विपक्षी दल बीजेपी (BJP) द्वारा कल यानि शुक्रवार को सदन में अविश्नास प्रस्ताव लाने की बात कहकर माहौल को थोड़ा गरमाने का प्रयास जरूर किया है। इस सब के बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के कथित बागी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने सभी गिले शिकवे दरकिनार करते हुए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मुलाक़ात की। दोनों की मुलाक़ात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों नेता गर्मजोशी से एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों नेताओं के आंखों की चमक तो साफ झलक रही है लेकिन मास्क लगा होने के कारण इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि इस मुलाकात के बाद कितने खुश हैं और चेहरे के भाव क्या हैं।
इस सब के बीच सीएम अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद के लिए सोनिया गांधी और सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर 6 साल के कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए भी पायलट ने सभी का आभार जताया। वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जो बातें हुई, उन्हें भुला दें। हम इन 19 एमएलए के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती। अपने, अपने होते हैं।
गहलोत ने आगे कहा कि हम विधानसभा में विश्वास मत खुद लाएंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी एमएलए की शिकायत है, उसे दूर करेंगे। बता दें कि पायलट और गहलोत की इस मुलाकात से ठीक पहले अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ षड़यंत्र के आरोपी पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा के निलंबन को कांग्रेस पार्टी वापस ले लिया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि विचारविमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह निलंबन निरस्त किया गया है।
- Advertisement -