- Advertisement -
पिनांग। मलेशिया के पिनांग शहर में चल रही एशिया पैसेफिक मास्टर गेम्स प्रतियोगिता-2018 में हिमाचल की बेटियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोलन की एथलीट कल्पना परमार ने हॉफ मैराथन 40 प्लस आयुवर्ग में फोर्थ रैंक हासिल किया। जिसके लिए 27 हजार का नकद पुरस्कार व सैमसंग का होम थियेटर व मेडल देकर पुरस्कृत किया। बता दें कि इससे पहले कल्पना परमार 5000 मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल देश के लिए जीत चुकी है।
कल्पना सोलन ब्वॉयज सीसे स्कूल में प्रवक्ता इतिहास के पद कार्यरत हैं। वहीं सोलन ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल में डीपीई पद पर कार्यरत मनीषा तोमर ने 100 मीटर दौड़ में 40 प्लस आयुवर्ग में चौथा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल कोठों में डीपीई पद पर कार्यरत अनुराधा शर्मा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया है। इस बात की जानकारी इंडिया टीम के मैनेजर और नेशनल मास्टर गेम्स के महासचिव विनोद कुमार व हिमाचल इकाई के प्रेस सचिव मनोज कंवर ने दी।
- Advertisement -