- Advertisement -
नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे स्थान पर रही Indian Women Hockey Team साउथ कोरिया के डोंगी में 13 मई से होने वाले एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो गई है। रवाना होने से पहले टीम की कैप्टन रानी को आराम दिए जाने के कारण एशियाई महिला चैंपियंस ट्रोफी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहीं सुनीता लाकड़ा ने साउथ कोरिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम को अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए खुद को परखने का मौका करार दिया है। लाकड़ा ने कहा कि गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम को मिला आत्मविश्वास एशियाई महिला चैंपियंस ट्रोफी में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि, हमें कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल की उम्मीद थी लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस आत्मविश्वास के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रोफी में जा रहे हैं जिससे हमें जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों से पहले खुद को परखने का मौका मिलेगा।
लाकड़ा ने कहा कि एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान की शुरुआत जापान के खिलाफ होगी। कुछ खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन टीम अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। हम एक दूसरे के कमजोर और मजबूत पक्षों को समझते हैं। यह वर्ल्ड कप और एशियाई खेलों से अपना खेल दिखाने का युवाओं के लिए अच्छा मंच होगा।
- Advertisement -