- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय स्टार धाविका हिमा दास को असम सरकार (Government of Assam) ने डीएसपी (DSP) का पद ऑफर किया है। वह जल्द ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगी। बता दें, असम सरकार ने एक समय में यह घोषणा की थी कि जो भी खिलाड़ी ओलिंपिक, एशियन गेम्स या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतेगा, उसे ग्रेड वन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
हिमा दास (Hima Das) के नाम 400 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में एशियन गेम्स में 50.79 सेकंड के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। वह आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में ट्रेक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय धाविका हैं। ओलंपिक में भारत को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने 400 मीटर से 200 मीटर कैटेगरी में बदलाव कर लिया है। बता दें, चोट और फिर बुखार के कारण हिमा की स्पीड और ताकत पर भी फर्क पड़ा है जिसे वह वापस हासिल करना चाहती हैं और इसीलिए वह 200 मीटर रेस कैटेगरी की रेस में भाग लेंगी।
- Advertisement -