-
Advertisement
असम में बड़ा हादसा: दो हफ्ते से Leak हो रहे Oil India के गैस के कुएं में लगी भीषण आग
तिनसुकिया। असम (Assam) के तिनसुकिया में मनगलवार उस वक्त एक बड़ा हादसा पेश आया, जब विस्फोट के बाद पिछले दो हफ्ते से लीक हो रहे ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limeited) के प्राकृतिक गैस के कुएं में भीषण आग (Fire) लग गई। मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें दो किमी दूर से देखी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: दो साल के बच्चे ने बढ़ाई Kejriwal government की मुश्किल, Delhi में छूट पर हाई कोर्ट में लगाई याचिका
आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना की सहायता मांगी
आग लगने के बाद असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbanand Sonowal) ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) से बात की है। सोनोवाल ने कहा घटनास्थल पर मौजूद पुलिस, अर्धसैनिक और NDRF की टीमें इलाके में स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं। मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना की सहायता मांगी है। ऑयल इंडिया ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, ‘कुएं से गैस बेतहाशा बाहर आ रही है जिससे आग और भड़क रही है।’ फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल का हुआ Corona Test, शाम तक आएगी Report
आग बुझाने के लिए सिंगापुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं
एक अधिकारी द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले 14 दिन से कुएं से गैस का रिसाव हो रहा था जिसमें मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए सिंगापुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। सिंगापुर की कंपनी अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन एक्सपर्ट घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिस वक्त आग लगी, उस समय कुएं से गैस रिसाव रोकने की कोशिश चल रही थी। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गुवाहाटी से लगभग 500 किलोमीटर दूर बागजान तिनसुकिया में तेल कुएं में 27 मई को विस्फोट हुआ था और पिछले 14 दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे इस क्षेत्र की आर्द्रभूमि और जैव विविधता को गंभीर नुकसान पहुंचा है।