- Advertisement -
नई दिल्ली। असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) (NRC) समन्वयक प्रतीक हजेला ने बताया कि अंतिम सूची में 3.11 करोड़ लोगों के नाम हैं जबकि 19,06,657 लोगों के नाम इससे बाहर हैं। इन 19.06 लाख में वे भी शामिल हैं जिन्होंने दावे पेश नहीं किए थे। वहीं इस सब के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। सोनितपुर (असम) की निवासी शायरा बेगम ने शनिवार को एनआरसी की अंतिम सूची आने से कुछ देर पहले कथित रूप से आत्महत्या कर ली। गांववालों के मुताबिक, ‘अंतिम सूची में नाम ना आने के बारे में सोचकर महिला परेशान थी।’ पुलिस ने बताया, ‘महिला मानसिक रूप से बीमार थी, हमें बताया गया है कि उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या (Sucide) कर ली।’
वहीं महिला की मौत के बाद इस बात का पता चला कि उसका नाम लिस्ट में शामिल है। 60 वर्षीय सयारा बेगम ने शनिवार सुबह कुएं में इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि किसी ने उनसे कहा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है। हालांकि तब तक यह स्पष्ट नहीं था कि महिला का नाम लिस्ट में था या नहीं। उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति शमशेर अली ने बताया कि वह एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर कल से ही तनाव में थीं। महिला के पति और उसके दोनों बेटों के नाम 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित होने वाली एनआरसी की सूची में नहीं थे जबकि उसका खुद का नाम इसमें शामिल था। अली ने यह भी बताया कि उसे डर था कि एक बार फिर उसका नाम सूची में शामिल नहीं होगा और इसका तनाव वह झेल नहीं सकी। अली ने ही स्पष्ट किया कि उसका और उसके दोनों बेटों का नाम एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल है, लेकिन इसका पता लगने से पहले ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।
- Advertisement -