- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) का शोर अभी थमा भी नहीं है कि दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर चुनावी दंगल शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटें जीतने के बाद अब दिल्ली बीजेपी का निशाना अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में सत्तर में से साठ सीटें जीतने का टारगेट है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने महिलाओं को डीटीसी बसों और मेट्रो में फ्री ट्रेवल देने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की लोधी कॉलोनी में लोगों से मिलने पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि 3 जून को एक बड़ा ऐलान होने वाला है। एक सुझाव आया है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अगर महिलाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जाए तो महिलाओं के लिए डीटीसी बसों और मेट्रो में सारा किराया महिलाओं का माफ कर दिया जाए। डीटीसी बसों और मेट्रो में ट्रेवल फ्री कर दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में दिल्ली को बीजेपी की जरूरत है। केंद्र में मोदी सरकार है, ऐसे में दिल्ली में भाजपा के जीतने से दोगुनी रफ्तार से विकास होगा।
- Advertisement -