- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों #Metoo मूवमेंट काफी जोरों से चल रहा है। नाना पाटेकर, आलोक नाथ, सुभाष घई आदि के बाद अब फेमस डायरेक्टर साजिद खान भी #Metoo मूवमेंट की चपेट में आ गए हैं। साजिद पर उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। हाउसफुल और हे बेबी जैसी फिल्मों के निर्देशक साजिद खान के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी सलोनी अरोड़ा का आरोप है कि 2011 में जब उनका इंटरव्यू साजिद खान ले रहे थे तो उन्होंने सेक्स से जुड़े अश्लील सवाल पूछे जिनसे वह काफी असजह थीं। हालांकि वह चुप रहीं और उन्हें ये जॉब मिल गई।
सलोनी का कहना है कि उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट के लिए रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें कहा गया कि वह डायरेक्टर की असिस्टेंट हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि साजिद खान कुछ दिन बाद ही उन्हें किसी भी वक्त कॉल करने लगे। इतना ही नहीं फोन पर वो ये भी पूछते थे कि वो क्या पहन रही हैं और क्या खा रही हैं।
सलोनी का आरोप है कि साजिद उनके बिकिनी फोटोज भी मांगते थे। सलोनी ने आगे कहा कि साजिद ने उन्हें अभिनेत्री बनाने के लिए अप्रोच किया और वह हर वक्त उन पर कमेंट पास करते थे। इससे वह बेहद परेशान थीं। फिलहाल इसकी सफाई में साजिद की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
- Advertisement -