-
Advertisement
खगोलविदों ने की पृथ्वी के सबसे निकटतम Blackhole की खोज, बिना दूरबीन के देखा जा सकता है इसे
नई दिल्ली। यूरोपीय एस्ट्रोनॉमर्स ने धरती के करीब एक ब्लैक होल (blackhole) की खोज की है। यह ब्लैक होल इतना नजदीक है कि इसके पास नाच रहे दो सितारे खुली आंखों से दिख सकते हैं, वो भी बिना कोई लेंस लगाए। एस्ट्रोनॉमी-एस्ट्रोफिज़िक्स में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, खगोलविदों (Astronomers) ने पृथ्वी के सबसे निकटतम ब्लैकहोल की खोज की है जो 1000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। टेलिस्कोपियम तारामंडल में मिला यह ब्लैकहोल HR 6819 सिस्टम का हिस्सा है। यह ब्लैकहोल अपने-आप में अदृश्य है लेकिन इसके दो चमकीले साथी तारे हैं जो इसके छिपने के स्थान को दूर करते हैं।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : Chemical Gas लीक होने से 8 की मौत, 120 अस्पताल में भर्ती
बता दें कि एक प्रकाश वर्ष की दूरी साढ़े नौ हजार अरब किलोमीटर दूरी के बराबर होती है। लेकिन ब्रह्मांड, यहां तक कि आकाशगंगा के संदर्भ में, यह ब्लैक होल हमारा पड़ोसी है। रिविनिउस ने ही इस खोज से जुड़ी टीम का नेतृत्व किया था। हार्वर्ड ब्लैक होल इनीशिएटिव के निदेशक एवी लोएब ने कहा कि ऐसे ब्लैक होल होने की भी संभावना है जो इस ब्लैक होल की तुलना में धरती के अधिक करीब हों। ऐस्ट्रोनॉमर बताते हैं कि 10 करोड़ से एक अरब ऐसे छोटे ऑब्जेक्ट मिल्की वे में मौजूद हैं। दिक्कत यह है कि हम उन्हें नहीं दिख सकते हैं। कोई भी ब्लैक होल की ग्रैविटी से नहीं बच सकता। सामान्यतः वैज्ञानिक ही सिर्फ उसे देख सकते हैं जब वे पार्टनर स्टार के आसपास घूम रहे होते हैं और जब कुछ उनके ऊपर गिरता है। अध्ययन के सहलेखक और शोधकर्ता डाइटरिच बाडे का कहना है कि उनकी टीम को 40 दिन के समय के आंकड़ों का अवलोकन करना था जो कई महीनों का काम था।