- Advertisement -
सुंदरनगर। विधवा बहू को चार साल से पेंशन न लगने पर ससुर ने जनमंच में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर से सामने सीएम जयराम ठाकुर और अधिकारियों के सुस्त करार दे दिया। बुजुर्ग के ऐसा कहते ही जनमंच में मौजूद लोगों ने ठहाके लगाते हुए तालियां बजा डालीं। इस पर मंत्री ने लताड़ने के लहजे से कहा कि कौन तालियां बजा रहा है। मंत्री के ऐसा कहते ही कार्यक्रम में चुप्पी से छा गई। बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के हटगढ़ में आयोजित जनमंच में 72 साल के बुजुर्ग हरी सिंह विधावा बहू को पेंशन न लगने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। बिक्रम ठाकुर ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीसी को मामले की पूरी छानबीन करने के आदेश दिए। उद्योग मंत्री ने पेंशन न मिलने तक खुद खर्चा देने की बात कही।
- Advertisement -