- Advertisement -
कुल्लू और लाहुल जिला को जोड़ने वाली अटल टनल के आसपास बर्फ जमने से करीब 400 वाहन फंस गए। इसके लिए गुरुवार देर रात तक करीब 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। लाहुल स्पीति पुलिस के अनुसार, बर्फबारी के कारण घाटी में फंसे वाहनों को मनाली की ओर भेजने के लिए कुल्लू और लाहुल स्पीति पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अटल टनल के साउथ पोर्टल से आखिरी वाहन रात करीब 1 बजे मनाली की ओर रवाना किया। ऐसे में मनाली में कई सैलानियों के वाहन रात को 2:30 बजे के बाद पहुंचे। मनाली ATR साउथ पोर्टल और नॉर्थ पोर्टल ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहनों का रूट मनाली की ओर डायवर्ट कराया। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि साउथ पोर्टल में गुरुवार दोपहर को बर्फबारी हुई और शामकरीब 400 वाहन फंस गए थे, जिसके चलते लाहुल और कुल्लू पुलिस ने मिलकर वाहनों को मनाली की तरफ निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
- Advertisement -