मच्छयाल में PNB का ATM जला
Update: Saturday, April 29, 2017 @ 2:43 PM
atm-burnt: जोगिंद्रनगर। उपमंडल के मच्छयाल में शार्ट सर्किट से PNB के ATM में आग लग गई। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया औऱ नुकसान बढ़ने से रोक लिया। जानकारी के अनुसार ATM में आग लगने से वह जल तो गया, लेकिन उसमें रखी करंसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
atm-burnt: नुकसान की नहीं कोई सूचना
जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क पर मच्छयाल में स्थापित पंजाब नेशनल बैंक का ATM में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अभी तक इसमें रखे कैश बाबत कोई सूचना नहीं हैं, क्योंकि आधिकारिक तौर पर इसे अभी खोला नहीं गया है। बहरहाल, जोगिंद्रनगर से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।