- Advertisement -
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत भटोली की एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 1.58 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी शिकायत ऊना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में भटोली निवासी जीत कौर ने बताया कि उनकी अकाउंट मैहतपुर की एसबीआई शाखा में है। 26 जनवरी को वह मैहतपुर एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान एक युवक भी एटीएम में मौजूद था। पैसे निकलवाने के बाद जब स्लिप नहीं निकली, तो पीछे खड़े युवक ने बोला कि मैं पर्ची निकाल देता हूं। इसके बाद एटीएम कार्ड युवक ने ले लिया और पैसे निकालने की स्लिप निकालने लगा। महिला ने बताया कि पैसे निकालने के बाद वह घर चली गई।
30 जनवरी की शाम को मोबाइल पर 1.58 लाख रुपये निकलने के संदेश प्राप्त आया। जिसे देखकर होश उड़ गए। इस पर महिला ने अपना एटीएम कार्ड देखा, तो पाया कि एटीएम कार्ड उसका नहीं है। महिला ने तुंरत अपना एटीएम ब्लॉक करवाते हुए ऊना पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम चैंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी, ताकि अज्ञात युवक का पता चल पाएगा।
- Advertisement -