-
Advertisement
दिल्ली से 32 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचा एटीआर 42 विमान, लोगों ने किया स्वागत
कुल्लू। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से एटीआर 42 (ATR 42 ) विमान 32 यात्रियों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar airport) पहुंच गया। वहीं इसके बाद यह 16 यात्रियों को लेकर रवाना भी हो गया। अब यह विमान लगातार दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरा करेगा। जब यह भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचा तो अड्डा प्रबंधन (Adda Management Director Neeraj Srivaswat) ने वाअर कैनन के माध्यम से इसका स्वागत भी किया। अड्डा प्रबंधन निदेशक नीरज श्रीवास्वत ने बताया कि अब रोजाना एटीआर 42 उड़ान भरा करेगा।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले: लोगों की सेवा ही मेरा मकसद, ढलियारा में लगाया मेडिकल कैंप
पहले दिन 32 यात्री दिल्ली से भुंतर आए और 16 यात्री (16 passengers) वापस गए हैं। अब रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे विमान भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा और 8.55 पर वापस दिल्ली रवाना हो जाया करेगा। इस विमान के शुरू होने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी का माहौल है। इस विमान में यात्रियों को ढोने की क्षमता अधिक है। अब किराया भी कम हो जाएगा। वहीं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को महंगे किराए से निजात मिलेगी और अधिक संख्या में अब यात्री हवाई उड़ान का लाभ ले सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group