-
Advertisement
Attack | Bride | Family |
जिला कांगड़ा के फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मिंता के गाँव भटोली में बीती रात दुल्हन लेने आए लड़के वालों ने लड़की वालों पर जानलेवा हमला कर दिया । जिस कारण लड़की के दो चाचा ब एक ताया को काफी चोटें आई हैं । इसी के चलते दूल्हे को बिला दुल्हन के ही बारात को वापस ले जाना पडा। पंचायत प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने बताया की दुल्हन के परिजनों ने रिपोर्ट पुलिस चौकी रैहन में दी। उसके बाद उनका मेडिकल करवाया गया। फोटोग्राफी के माध्यम से लड़की के परिजनों ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है ।