- Advertisement -
Army Patrol Party : उरी। आतंवादियों ने उरी सेक्टर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। सेना की जवाबी फायरिंग में बैट के दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। क्षेत्र को सील कर दिया गया। बता दें कि आज उरी सेक्टर में आतंकवादियों ने उस समय सेना को निशाना बनाया जब सेना की एक टूकड़ी पेट्रोलिंग पर थी। हमले के बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और आतंकवादियों पर हमला बोला।
इस जवाबी हमले में बैट के दो आतंकवादी ढेर हो गए। सेना ने पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों से घाटी में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। हाल ही में जिला कुपवाड़ा के एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर में भी सेना ने आतंकी घुसपैठ को नाकाम किया था और इसमें गोरखा राइफल के तीन जवान शहीद हो गए थे। तीनों जवान सुबाथू में प्रशिक्षण प्राप्त थे।
- Advertisement -