-
Advertisement
पश्चिम बंगाल में #Nadda के काफिले पर हमला, सुरक्षा में चूक पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा व अंतिम दिन है। सूबे के डायमंड हार्बर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की रैली से पहले उनके काफिले पर हमला किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की साथ ही उनके काफिले पर पथराव किया गया। नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। इससे पहले बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने डायमंड हार्बर में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है जबकि टीएमसी (TMC) ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में जवाब दाखिल करना होगा।
TMC goons attacked Kailash ji at Sirakal more, Diamond Harbour. Aimed bricks at him. Why Pishi and Bhaipo are so scared? Shameful act of cowardice! Clearly Pishi & her goons are fearful of people’s support for BJP in West Bengal. #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/v9hblXevu9
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) December 10, 2020
गौर हो कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष कोलकाता में कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।
BJP National President Shri @JPNadda addresses karyakarta meeting at South 24 Parganas East in West Bengal. https://t.co/yAm49AbGYs
— BJP (@BJP4India) December 10, 2020
इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर गए जेपी नड्डा को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए। नड्डा जब पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। यह घटना नए खोले गए कार्यालय के बाहर घटित हुई। जब नड्डा यहां पहुंचे तो लगभग 50 लोगों ने काले झंडे लहराने की कोशिश की और नड्डा के इमारत में घुसने पर ‘बीजेपी वापस जाओ’ के नारे भी सुनाई दिए। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी इमारत से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे।