- Advertisement -
नई दिल्ली। Central Minister अनंत कुमार हेगड़े पर मंगलवार रात हमला हुआ है। कनार्टक के हलगेरी में उनके काफिले को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। खुद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने जानबूझ कर उनकी कार को निशाना बनाने की कोशिश की, गनीमत यह रही कि कार की स्पीड ज्यादा थी और उनकी गाड़ी आगे निकल गई, जबकि दूसरी कार की टक्कर ट्रक से हो गई। उन्होंने आशंका जताई है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हेगड़े ने इस पूरी घटना का जिक्र ट्विटर पर करते हुए लिखा कि उनका एक स्टाफ इस टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसका कंधा टूट गया है। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया। उसका नाम नासिर है।
- Advertisement -