-
Advertisement
हिमाचल: जांच करने पहुंची टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर हमला, किया लहूलुहान
शिलाई। पंचायत के विकास कार्यों में अनियमिताओं की जांच करने पहुंची टीम के सामने ही वार्ड पंच सहित दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता (Complainant) पर हमला (Attack) कर दिया। मामला जिला सिरमौर (Sirmaur) के विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत लाणी-बोहराड़ का है। यहां विकास कार्यों में अनियमिताओं की जांच करने के लिए नाहन (Nahan) से टीम आई हुई थी। लेकिन इस टीम के सामने ही स्थानीय वार्ड सदस्य सहित दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता प्रदीप पर जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में प्रदीप लहुलूहान हो गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, डंडे के वार से उतारी मौत के घाट
यह मामला सरकारी सीमेंट बेचने और फर्जी मस्ट्रोल तैयार करने का है, जिसकी शिकायत प्रदीप ने डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) से की थी। डीसी सिरमौर ने जांच का जिम्मा डीआरडीए परियोजना अधिकारी को दिया था। इसी मामले की जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची थी। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार के मुताबिक गत बुधवार को जांच टीम निर्माणाधीन पक्की गली का निरीक्षण कर रही थी, तो इसी बीच स्थानीय वार्ड सदस्य के चाचा ने तेजधार हथियार (Sharp Weapon) से उस पर हमला कर दिया। जबकि वार्ड सदस्य व एक अन्य व्यक्ति ने उस पर लाठी से हमला किया। साथ ही उसे जातिसूचक शब्द कहने के साथ.साथ जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पत्नी से कहासुनी के बाद व्यक्ति ने लगा लिया फंदा, गई जान
प्रदीप के अनुसार वह बड़ी मुश्किल से मौके से भागकर किसी तरह पुलिस चौकी रोहनाट पहुंचा और मामले में शिकायत दर्ज करवाई। शिलाई पुलिस थाना के एसएचओ प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group