- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा (Chamba) की साहो बीट में लकड़ी तस्करों को पकड़ने गई फॉरेस्ट विभाग की टीम (Forest Department Team) पर हमले का मामला सामने आया है। हमले में वन विभाग के बीट अफसर (BO) को गंभीर चोटें आई हैं। हमला के बाद लोगों को तितर-बितर कर जान बचाने के लिए बीओ को सरकारी रिवॉल्वर (Revolver) से हवाई फायर भी करना पड़ा। वन विभाग की टीम पर हमले के इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
बता दें कि सारे प्रकरण में जहां वन माफिया की करतूत सामने आई है तो वहीं इनके बढ़े हुए हौंसले भी उजागर हुए हैं। उधर, इस प्रकरण के बाद आरोपियों ने भी सरकारी टीम पर मामला दर्ज करवाया है। डीएफओ चंबा (DFO Chamba) निशांत मंढोत्रा ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जंगल की लकड़ी को काटने की खुफिया सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने जब वन माफिया के लोगों को लकड़ी समेत पकड़ लिया तो आरोपियों ने वन कर्मचारियों पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर हमला कर दिया। पुलिस (Police) ने दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर (FIR) दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -