- Advertisement -
नई दिल्ली। प्रो कबड्डी सीजन 5 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार और मंगलवार को होगी। दिल्ली में होने वाली इस नीलामी में करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से 131 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें स्टार स्पोर्टस की ओर से आयोजित टैलेंट हंट अभियान के तहत चुना गया है। बहरहाल इस बार प्रो-कबड्डी लीग ने अपने शीर्षक प्रायोजक के रूप में फोन निर्माता कंपनी वीवो को चुना है। राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली इस नीलामी प्रक्रिया में पिछले चार संस्करणों से खेलती आ रही आठ टीमों-पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पल्टन, दबंग दिल्ली, तेलुगू टाइटंस, बंगाल वॉरियर्स और यू-मुंबा के अलावा चार नई टीमें- चेन्नई, हरियाणा, अहमदाबाद और लखनऊ भी बोली लगाएंगी।
प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में शामिल हुए टीमों के मालिकों की भी घोषणा की जा चुकी है। इसमें चेन्नई टीम के मालिक एन. प्रसाद और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं, अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास है। लखनऊ टीम का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के हाथों में हैं, जबकि हरियाणा टीम का मालिकाना हक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के हाथों में है। इन चार टीमों के साथ ही लीग में अब कुल 12 टीमें हो गई हैं। टीमों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही 13 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में अब 130 मैच खेले जाएंगे।
- Advertisement -