- Advertisement -
धर्मशाला। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की बेला में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है तो वहीं ऑडियो वायरल (Audio Viral) का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांगड़ा जिला (Distt Kangra) से संबंधित बीजेपी विधायक (BJP MLA) के कथित समर्थक का ट्रांसफर रुकवाने के लिए डेढ़ लाख मांगे जाने के ऑडियो के बाद अब उसी बीजेपी विधायक का महिला कर्मचारी की ट्रांसफर (Transfer) करवाने की धमकी का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें बीजेपी विधायक और बीजेपी के ही पूर्व पदाधिकारी की बातचीत रिकॉर्ड है।
इसमें विधायक महिला कर्मचारी (Women Employee) के पति का जिक्र करते हुए बदली को लेकर कह रहे हैं कि अगर मैंने उसकी लाडी (पत्नी) की बदली लाहुल और किन्नौर में करवा दी तो वह जहां मर्जी चले जाएं। रूकने वाली नहीं है। क्योंकि सीएम के साफ आदेश हैं कि जो एमएलए बदलेगा वहीं रूकवा सकता है। इसमें विधायक ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी का भी जिक्र किया है। उसका नाम लेते हुए कहा कि वह महिला कर्मचारी का पति उसके पास चला जाए, कुछ नहीं होगा। वहीं, विधायक के साथ बात करने वाला दूसरा व्यक्ति एक मौका देने की बात कह रहा है। इस पर विधायक कहते हैं कि कर लो बात। बताया जा रहा है कि महिला स्वास्थ्य विभाग (Health Deptt) में कार्यरत है। उसका पति दुकान चलाता है। विधायक उसके पति से किसी बात को लेकर इन दिनों नाराज हैं।
- Advertisement -